Monday, 20 April 2020

Maulana Saad on the run from cops; issues audio statement from his hideout

Tablighi Jamaat incident: Maulana Saad on the run from cops; issues audio statement from his hideout

Apr 20, 2020, 10:24AM ISTSource: Times Now
Maulana Saad Khandhlawi, the chief of Tablighi Jamaat continues to elude the cops and is yet to surrender. Now he issued an audio statement from his hideout yet again. He has gone into quarantine in an undisclosed place. He said in the audio statement: 'God creates a situation to bring his creation closer to him. I would like to appeal to all of you that Tablighis must cooperate.' Relevantly, the Tablighi Jamaat event became India's worst coronavirus vector recently.


तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने फिर जारी किया ऑडियो टेप, मुसलमानों से अब की यह अपील...
तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat) के प्रमुख मौलाना साद (Maulana Saad) ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है.
Reported by सौरभ शुक्ला, Edited by परिणय कुमार, Updated: 20 अप्रैल, 2020 4:15 PM
तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने फिर जारी किया ऑडियो टेप, मुसलमानों से अब की यह अपील...
तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद. (Maulana Saad)

नई दिल्ली: तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat) के प्रमुख मौलाना साद (Maulana Saad) ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है.ऑडियो टेप में साद ने रमज़ान से मुत्तालिक बातों का जिक्र किया है. मौलाना साद ने रमज़ान में मुसलमानों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है. इसके साथ-साथ तराबीह (रमज़ान के दौरान पढ़ी जानी वाली विशेष नमाज़) के दौरान भी मस्जिदों में ना आने की अपील की. इसके अलावा मौलाना साद ने सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कोरोना को खुदा के जरिये भेजी गई महामारी बताया.


मरकज केस: मौलाना साद ने कई सवालों के नहीं दिए जवाब, अगले हफ्ते फिर पूछताछ
नई दिल्ली, रमेश त्रिपाठी
Last updated: Sun, 19 Apr 2020 06:21 AM
saad
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमण को लेकर बरती गई बड़ी लापरवाही का खुलासा होने के बाद जांच में जुटी क्राइम ब्रांच के नोटिस पर जमात प्रमुख मौलाना साद ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। मगर क्राइम ब्रांच द्वारा पूछे गए 26 सवालों में से दस्तावेज संबंधित कई सवालों को छोड़ दिया है। उन्होंने यह जवाब क्राइम ब्रांच को लिखित में दो बार में दिए हैं।

इस बात की पुष्टि उनके वकील ने की है। वकील ने कहा कि क्वारंटाइन होने के कारण सीधे तौर पर तो वह जांच मे शामिल नहीं हो पाए। लेकिन उन्होंने जितने भी सवालों के जवाब संभव थे, वह क्राइम ब्रांच को भेजे हैं।

यह माना जा रहा है कि अगले सप्ताह मौलाना साद से पुलिस सीधे तौर पर पूछताछ करेगी। दरअसल उनके कई करीबियों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है जबकि कई और से जांच-पड़ताल की यह कार्रवाई जारी भी है। इस क्रम में अभी दर्जनों को नोटिस भेजकर भी जांच के लिए बुलाया है।

आगरा में शनिवार को एक संक्रमित जमाती की एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। यह दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटकर हरीपर्वत क्षेत्र में वजीरपुरा की तांत वाली मस्जिद में ठहरा था। कोविड-19 पॉजिटिव होने पर इसे पांच अप्रैल को एसएनएमसी में भर्ती कराया गया था। आगरा में कोरोना संक्रमित की ये छठी मौत है।

चार अप्रैल को आगरा में 24 जमाती संक्रमित मिले थे। इन लोगों को एसएनएमसी और फिरोजाबाद रोड स्थित एफएच हुसैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इन्हीं में से तांत वाली मस्जिद वजीरपुरा से रेस्क्यू किए गए मो. अल्लानूर (65) पुत्र नवीब बक्श निवासी 12/25 गली नंबर 48 खजूरवाली मस्जिद जाफराबाद नई दिल्ली को एसएनएमसी में भर्ती कराया गया था। ये हाइपरटेंसिव हार्ट की बीमारी से पीड़ित था। शनिवार दोपहर 2.30 बजे इसकी मौत हो गई।


No comments:

Post a Comment