Thursday 26 April 2018

दिल्‍ली: नाबालिग लड़की के रेप केस में नाबलिग आरोपी गिरफ्तार किया

दिल्‍ली: नाबालिग लड़की के रेप केस में नाबलिग आरोपी गिरफ्तार किया

https://khabar.ndtv.com/news/delhi/mioner-accused-in-arrest-for-minor-girl-rape-case-in-delhi-1842052

दिल्ली के गाजीपुर इलाके से शनिवार को एक नाबालिग लड़की लापता हुई थी, जिसकी शिकायत उसके घरवालों ने पुलिस में की थी.
Reported by: मुकेश सिंह सेंगर, Updated: 24 अप्रैल, 2018 2:42 PM

दिल्‍ली: नाबालिग लड़की के रेप केस में नाबलिग आरोपी गिरफ्तार किया
फाइल फोटोनई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर इलाके से शनिवार को एक नाबालिग लड़की लापता हुई थी, जिसकी शिकायत उसके घरवालों ने पुलिस में की थी. लेकिन लड़की रविवार को मिल गई और पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक पड़ोसी जो पहले पास में रहता था और अब कही और रहता है वो उससे मिलने गई थी. 

0
टिप्पणियां घरवालों के आरोपों के बाद लड़की का मेडिकल कराया गया और मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से रेप का मामला दर्ज कर लड़की के दोस्त नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस होम में भेज दिया गया. लड़का गाजियाबाद में एक मदरसे में पढ़ाई करता है और लड़की उसके साथ वहां गई थी. घरवालों का कहना है मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. कोर्ट के सामने लड़की ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया कि उसे जबरन फंसाया गया या कोई और कम्युनल बात नहीं कही.

लड़की हिन्दू है और लड़का मुस्लिम है. पुलिस की तफ्तीश में कोई कम्युनल एंगल नहीं निकला है. लड़की खुद सीसीटीवी में लड़के के साथ जाती दिख रही है.


गाज़ीपुर मदरसा रेप केस और मौलवी : मामला प्रेम प्रसंग का है : पुलिस जाँच में मौलाना निर्दोष : रिपोर्ट
Posted by News Editor


Amit Tyagi
==============

पिछले दो दिन से भक्त लोग सेकुलरों के मुँह में दही माठा जमा रहे हैं। सारे हिंदुत्ववादी वीर लँगोट बाँधकर तिरंगा भगवा बैनर लेकर मैदान में डटे हुए हैं । ये आरोप लगाते हुए कि यूपी पुलिस मौलवी को बचा रही है। इन बुद्धिहीनों का आरोप सुन के ही हँसी आ रही थी। हँसी ये आ रही थी कि हद दर्जे तक मुस्लिमों से नफरत करने वाला हिंदू सम्राट सत्ता में है और करीब तीन एनकाउंटर हर रोज करने के हिसाब से यूपी पुलिस साक्षात यमराज बनी हुई है, तौ ई मौलवी को बचा कौन रहा है। चूँकि साहिबाबाद अर्थला सात साल रहा हूँ तो वो मस्जिद और मदरसे की माली हालत से भी भलीभाँति वाकिफ हूँ तो ये भी कहने की हालात में नहीं था कि ज़रूर बहुत मोटी रकम मौलवी ने भाजपा को चंदे में दे दी होगी। या हड्डी की तरह यूपी पुलिस के आगे फेंक दिया होगा। फिर मामला क्या है।

जैसा कि सभी जानते हैं कि बीते शनिवार को दिल्ली के गाजीपुर इलाके से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके घरवालों ने पुलिस से की थी| लेकिन लड़की रविवार को साहिबाबाद अर्थला के एक मदरसे से बरामद कर ली गई। पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि वो एक लड़के से खुद मिलने गई थी जो पहले उनका पड़ोसी हुआ करता था लेकिन अब कहीं और रहता है|

पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया गया और मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से रेप का मामला दर्ज कर लड़की के नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया| उसको हिरासत मे लेकर जुवेनाइल जस्टिस होम में भेज दिया गया है|
दोषी लड़का गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक मदरसे में पढ़ाई करता है और लड़की उसके साथ वहां गई थी|



मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट के सामने लड़की ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिससे ये ज़ाहिर हो कि उसे जबरन फंसाया गया| इसी के साथ उसने माना कि ग़लती उसकी भी है और ये मामला कम्युनल नहीं है| चूँकि लड़की हिन्दू है जबकि लड़का मुस्लिम है| पुलिस की भी खोजबीन में कोई कम्युनल एंगल नहीं निकला है| सीसीटीवी फुटेज में में भी लड़की स्वेच्छा से आरोपी लड़के के साथ जाती हुई दिख रही है|

यानी कि सारा मामला प्रेम प्रसंग का है..बहरहाल मदरसे में बलात्कार का मुद्दा मिला था मगर सुने हैं लड़की बयान देकर सब गुड़ गोबर कर दिया । बहरहाल बलात्कार और अपहरण का कथित आरोपी शहबाज़ और उसका एक हिंदू दोस्त फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं मदरसा संचालक मौलवी को क्लीनचिट मिल चुकी है । पर संघियों का पूरा ज़ोर मदरसा संचालक को फंसाकर मामले को बलात्कार और हिंदू मुस्लिम बनाने का था पर मामला फेल हो गया ||

#Dhanywad, Amit Tyagi
=============

पुलिस जाँच में मौलाना निर्दोष, पुलिस ने काफी खातिर तवाजो करके मौलाना को छोड़ दिया, मदरसों में लगाये गए कैमरे ने एक बार फिर योगीजी को ‘थैंक्स” कहने पर मजबूर कर दिया अगर सीसीटीवी न होते तो अब तक मदरसा बाबरी मस्जिद की तरह बिखर चुका होता, लेकिन कुर्बान जाए सीसीटीवी लगावाने वाले की सोच पर, उन्होंने एक बार फिर मदरसे को बचा लिया, जैसा कि क्लिप में साफ तौर पे दिख रहा है कि लड़की अपने आशिक के हाथों में हाथ डालकर जा रही है, लेकिन मैं बात सिर्फ गय्यूर लोगो की करूँगा… बड़े बड़े पत्रकार, सोशल एक्टिविस्ट ओर लंबी लम्बी दाढ़ी वाले, जो अपने सेक्युलर होने का धर्म निभा रहे थे, जो आसिफा के साथ आये लोगो का कर्जा उतार रहे थे, उन्होंने अपनी पोस्ट पर हैशटैग #justiceForGeeta पर बिना तहक़ीक़ किये जो पूरी कम्युनिटी को कठघरे में खड़ा किया है वो हास्यसपाद है, यही वो सेलिब्रटी हैं जो कल आपको संघ के प्रोपगेंडा से कैसे बचें पर लंबे लंबे व्याख्यान देते दिख जाएंगे, लेकिन अफसोस कि संघ की चाल में खुद फंस गए, ओर लगे मौलवियों मदरसों को गालियां देने, दरअसल इन गय्यूर लोगो को उड़ता तीर लेने की आदत है!!!

सोर्स – चौधरी साहब
वाया – सहेली नीलू खान

=========
Navjot Singh Sidhu

@RoflSidhu_
भाजपा के लोग सिर्फ #JusticeForGeeta के लिए ही क्यों कैंडल मार्च निकाल रहे है?
उन्नाव,सूरत,कठुवा,कानपुर जैसे तमाम रेप केस के लिए कैंडल मार्च क्यों नहीं?
क्या भाजपा के नेता मोदी जी के बोलने के बाद भी पीड़िता और आरोपी में भी धर्म देखती है? राजनीति के लिए कोई इतना कैसे गिर सकता है!

Ragini Nayak

‪कठिन सवालों से बचने के लिये ‘धर्म’ की आड़ लेना भाजपा का चरित्र हैं..बलात्कार जैसे जधन्य अपराध पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकारें विफ़ल रही हैं.कांग्रेस के विरोध और जनता के आक्रोश ने उन्हें बलात्कारियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने को मजबूर किया और करते रहेंगे..I
Ravish Kumar


@SirRavishKumar

सिर्फ #JusticeForGeeta के लिए ही क्यों कैंडल मार्च ? उन्नाव, सूरत, कठुवा, कानपुर जैसे तमाम रेप केस, मर्डर केस के लिए कैंडल मार्च क्यों नहीं ? कहीं ऐसा तो नहीं कि वो बलात्कारी, आरोपी हिन्दू हैं ?

Kapil Mishra

Verified account

@KapilMishra_IND

Asifa और Geeta में फ़र्क क्यों केजरीवाल?

Asifa के लिए इंडिया गेट पर मार्च ठीक
Geeta के लिए जनता निकले तो पेट में दर्द

देवस्थान के नाम पर तमाशा
मदरसे के नाम पर सन्नाटा

#JusticeForGeeta के लिए एक शब्द नहीं बोला ना केजरीवाल ने ना मालीवाल ने

===========

No comments:

Post a Comment